सोनाखान मैराथन हुआ उत्साह के साथ संपन्न,300 से अधिक प्रतिभागियों ने लगाई कुपोषण के खिलाफ दौड़
सुपोषण का संदेश देने युवाओं से लेकर बच्चों एवं महिलाएं भी हुए सम्मलित
बलौदाबाजार,8 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का सन्देश देने दु कदम सुपोषण के थीम पर जिला प्रशासन द्वारा आज शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान में सोनाखान मैराथन 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें 341प्रतिभागियों ने भाग लिया। युवाओं से लेकर बच्चे एवं महिलाओं ने बड़े उत्साह से इस मैराथन में शामिल हुए। यह दौड़ शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक के मुख्य द्वार से सुबह 08 बजे से प्रारम्भ होकर 10 किलोमीटर तक प्राकृतिक वातावरण में जंगल के रास्ते से होते हुए समाप्त हुआ। मैराथन में प्रथम-भोजराम साहू द्वितीय- सुनील साहू तृतीय- कुंज राम ध्रुव को प्राप्त हुआ। गौरतलब है की मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को भी गरम भोजन से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले में 12 हजार से अधिक एनिमिक महिलाओं को गरम भोजन दिया जा रहा है। इस प्रकार योजना से लाभान्वित होने वाली अन्य गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के पोषण स्तर में नियमित सुधार हो रहा हैं।