1.34करोड़ के सड़क डामरीकरण कार्य का विधायक कुलदीप जुनेजा एवम पार्षद कामरान अंसारी ने किया भूमिपूजन
रायपुर। उत्तर विधानसभा में लगभग सभी सडके चकाचक हो रही है ।उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति लाकर अपने क्षेत्र के जनता को विकास के दिये से प्रदीप्तमान कर रही है उत्तर विधानसभा में चाहे भवन निर्माण हो या सड़क डामरीकरण कार्य जोरों पर है इसके आलावा सरकार के विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए लोगो को टीम लगातार काम कर रही है श्री जुनेजा एवम क्षेत्र के पार्षद कामरान अंसारी ने राजातालाब बस्ती तालाब के नीचे सड़क डामरीकरण का विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया
क्षेत्रवासियो ने श्री जुनेजा का सड़को के प्रति कर रहे विकास कार्यों को सराहना की एवम धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इसके अलावा राजीव गांधी वार्ड में रंगमंच को अवश्यता को देखते हुए 5लाख रु विधायक निधि से स्वीकृत कर विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कामरान अंसारी, सहीम भाई,हरिधर भाई, कयुम भाई,जमीला,कमला साहू,गिरधर साहू,विनोद चौधरी,वसीम ,राहुल, बाबर,मनोज
जसबीर ढिल्लन, पप्पू बंजारे, सुनील भुवाल, गोपाल ठाकरे, तिलक पटेल (पार्षद), सेवक महानंद, मुस्तक अहमद, राकेश वाकड़े , राज कुमार सोनी, रघुराम, अरुण सिंग, अंकित रेलवानी, दीपक सेन, गौतम यादव राठी ,कमल ग्रीतलहरे,,सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।