November 22, 2024

01 दिसंबर 2022 विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह

0

रायपुर। प्रत्येक वर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस वर्ष एड्स दिवस का थीम समानता है। इसी उपलक्ष्य में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य में एचआईवी/एड्स के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तिगत तथा संस्था का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल क्रियान्वन हेतु सचिव स्वास्थ्य श्री आर प्रसन्ना द्वारा दिशा-निर्देश प्रदाय कर समस्त सहयोगी संस्थाओ/व्यक्तियो को सम्मानित किए जाने के दिशाा-निर्देश दिए गए।

उक्त सम्मान समारोह में राज्य मंे एचआईवी/एड्स के उपचार, जाॅच, उच्च जोखिम समूह के साथ कार्य करने वाले, रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता वाले लगभग 50 व्यक्तियों तथा संस्थाओं का सम्मान किया गया जिनमें जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी से डाॅ रमन कटरिया, द्वितिय सी.आर.पी.एफ. बटालियन सुकमा से डाॅ आर अनिल कुमार, खाद्य विभाग से श्री तरुण राटौर, बाल्को वेदांता से श्री मयंक सिह, गुंडाधुर महाविद्यालय कोंडागँाव से शशि भूषण कन्नौजे, परिवहन विभाग से यषवंत यादव, टर्म सेल से नितेष श्रीवास्तव, दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर से सुनिता चंसोरिया, टीआई परियोजना से सुनील पांडे, मनीषा खांडे सहित विभिन्न व्यक्तियो/संस्थाओं का सम्मान किया गया।

संचालक स्वास्थ्य सह परियोजना संचालक श्री भीम सिंह ने बताया की एचआईवी/एड्स के साथ जी रहे व्यक्तियो के साथ समानता का व्यवहार किया जाना आवश्यक है। एचआईवी संक्रमितो को उनके अधिकारो हेतु एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 के पालन करने हेतु सक्रिय भागीदारी निभाने पर बल दिया गया। मिशन संचालक श्री भोस्कर विलास संदीपान ने समस्त गर्भवति महिलाओं की एचआईवी/जाॅच किए जाने की अपील की गई।

अंत में अतिरिक्त परियोजना संचालक डाॅ खेमराज सोनवानी ने उपस्थित अतिथिगण तथा सम्मानित व्यकित्यो एवं संस्थाओं का अभिवादन किया। कार्यक्रम में डाॅ एस के बिंझवार उप-संचालक, विक्रान्त वर्मा उप-संचालक, अजय सिंह आरसी नाको, मो. हाशिम खान उप-सचंालक, विजय श्याम ठाकुर सहायक संचालक, डाॅ चन्द्रशेखर तिवारी सहित कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *