November 22, 2024

स्वदेश दर्शन योजना का किया गया प्रस्तुतीकरण

0

रायपुर 28 नवम्बर 2022 :पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य प्रास्पेक्टिव प्लान तैयार किया गया है जिसका छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया। प्रस्तुतीकरण में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गई।

मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन डेस्टीनेशन स्थलों के चयन करते समय पर्यटन विशेषज्ञों एवं कंसलटेंट की राय ली जानी चाहिए। इसके बाद पर्यटन कलस्टरों की जानकारी अद्यतन की जाए।

बैठक में बिलासपुर मुंगेली क्लस्टर सहित हसदेव बांगो, पाली चैतूरगढ़, अम्बिकापुर मैनपाट, जशपुर, जगदलपुर, चन्द्रपुर, राजमेरगढ़ और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सहित अन्य टूरिज्म डेस्टीनेशन क्लस्टर पर विस्तार से चर्चा की गई।

वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के जरिये इस बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी., संचालक नगरीय प्रशासन श्री अयाज तम्बोली सहित टूरिज्म बोर्ड छत्तीसगढ़ के प्रबंध संचालक श्री अनिल साहू सहित भारत सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *