हर कूड़े की होती है कीमत : योगी
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर के पास लगाए गए गार्बेज एटीएम का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात निरीक्षण किया। उन्होंने एटीएम के काम करने की प्रक्रिया को समझा और इस प्रणाली की तारीफ भी की।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर कूड़े की एक कीमत होती है। यदि लोग इसे समझें तो वातावरण स्वच्छ रहेगा। बता दें कि मंगलवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर में दो गार्बेज एटीएम का शुभारंभ किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के अभियान की एक कड़ी है। सीएम ने उस नौजवान मधुरेश को धन्यवाद दिया जिसने यह आविष्कार किया है। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल होता है तो हम इसका प्रसार पूरे प्रदेश में करेंगे। सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, वन मंत्री दारा सिंह भी मौजूद थे।