November 22, 2024

कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र चैनपुर, बरबसपुर और नागपुर पहुंचकर धान खरीदी की तैयारी का लिया जायजा

0

कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र चैनपुर, बरबसपुर और नागपुर पहुंचकर धान खरीदी की तैयारी का लिया जायजा
सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 31 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव ने आज मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र चैनपुर, बरबसपुर और नागपुर में पहुंचकर 1 नवम्बर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री ध्रुव ने मौके पर उपस्थित खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से धान खरीदी के तैयारियों के सबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए शुद्व पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ नमी मापक यंत्र, काटा-बाट, इंटरनेट सुविधा आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र का अवलोकन भी किया।
धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर श्री ध्रुव ने समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर उन्हें बेहतर एवं सुचारू रूप से धान खरीदी सम्पन्न कराने के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *