जूलॉजी विषय पर श्रीमती कुमुद बैस को मिली पीएचडी की उपाधि
रायपुर,कलिंगा यूनिर्वसिटी रायपुर ने श्रीमती कुमुद वर्मा (बैस) को जूलॉजी विषय पर पीएचडी उपाधि प्रदान की है। श्रीमती कुमुद वर्मा (बैस) ने अपना पीएचडी डायवर्सिटी ऑफ फिशेश इन खुशरंगी (कोसरंगी) डैम ब्लॉक आरंग जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ के संदर्भ में पूर्ण किया है। श्रीमती कुमुद वर्मा (बैस) अपना शोध कार्य डॉ. आर.के. अग्रवाल के निर्देशन में किया है। इस बांध में पाए जाने वाले मछलियों व जलीय पौधों पर विस्तृत अध्ययन किया गया। इस पूरे शोध कार्य के लिए छत्तीसगढ़ मत्स्य विभाग व कोसरंगी डैम के मछुआरा समिति के सदस्यों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। वे श्री महेश बैस की पुत्र वधु व आरंग जनपद के पूर्व अध्यक्ष श्री दीपक बैस की धर्मपत्नी हैं। उन्हें इस सफलता के लिए परिजनों सहित सभी ने बधाई दी। उन्होंने अपने शोध कार्य के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए सभी का आभार माना है।