वार्ड नंबर 07 के निर्दलीय प्रत्याशी ने किया भाजपा का समर्थन।
मित्र के साथ ने बढ़ाया चीनी का नूर महक उठा आलम।
अनूपपुर। जिले के नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई में आगामी 27 तारीख को मतदान होना है इससे पहले चुनावी सरगर्मी पूरे उफान पर है भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और पूर्व जनपद सदस्य पवन चीनी बर्गवा के वार्ड नंबर 7 से भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान पर है चीनी को वार्ड में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है नगर परिषद के लगभग वार्डों में पवन चीनी और उनके साथ रहने वाले पूर्व उप सरपंच संतोष टंडन, मोहम्मद रब्बानी, अजय दहिया, संजय ओटवानी, अब्दुल भाई, यासीन के साथ सैकड़ों युवा जो चीनी के कंधे के साथ कंधा मिलाकर नसीब भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले बल्कि उससे हटकर भी समाज सेवा का काम करते रहे हैं यही कारण है कि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल की यूथ ब्रिगेड की टीम के सबसे खास चीनी और टीम माने जाते रहे हैं।
वार्ड नंबर 7 में चीनी का चुनाव और उसे व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है, जीने के स्वभाव और उसे अपनी पुरानी मित्रता और पारिवारिक रिश्तो को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी भाई नूर आलम ने पवन चीनी और भारतीय जनता पार्टी अपना समर्थन दे दिया है, चीनी को नूर आलम का साथ मिलने के बाद वार्ड में चीनी की टीम की मजबूती कई गुना बढ़ गई है इसके साथ ही उसकी जीत के रास्ते भी लगभग नजर आने लगे हैं, नूर आलम के द्वारा हवन चीनी का समर्थन करने के बाद वार्ड नंबर 7 ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य कई वार्डों में वार्डों का आलम भी चीनी और नूर के साथ गुलजार हो गया है।