भाजपा विकास कार्यों को लेकर चुनावी मैदान पर ।
वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा उम्मीदवार सेवा भाव को लेकर सब पर भारी सुनीत सिंह
अनूपपुर। () चुनाव की बढ़ती सरगर्मियां उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन अपने अपने बालों में किए गए पूर्व के कार्य और व्यवहार को लेकर खरा उतरने की तैयारी में इसी तारतम्य में नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा उम्मीदवार के रूप में युवा प्रत्याशी सुनीत सिंह चुनाव मैदान पर है कहा जाता है कि इनके वार्ड में इनका व्यवहार और लोगों के प्रति सहयोग की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है और यही कारण है कि युवा उम्मीदवार होने के साथ-साथ फार्मासिस्ट भी हैं यह वार्ड के मतदाताओं के अनुरूप सुशिक्षित, कुशल व्यवहार, युवा तरुणाई, ईमानदार, कर्मठ, मिलनसार होने के चलते वार्ड क्रमांक 15 के लोगों के अनुरूप हैं। सुनीत सिंह प्राइवेट चिकित्सालय ओरियंट पेपर मिल अमलाई में फार्मासिस्ट के तौर पर कार्य करते हुए कोरोना कॉल में अपनी जान जोखिम पर डालकर संक्रमित लोगों को बचाने के लिए सभी प्रकार के उपायों से एन केन प्रकारेण अपने वार्ड के लोगों के साथ निरंतर सहयोग में बने रहते हैं यही नहीं इनकी पकड़ अपने वार्ड के युवा खिलाड़ियों के बीच इनके सहयोग भावना से प्रेरित होकर युवा खिलाड़ी इनको अपना आदर्श मानते हैं यही कारण है की सुनीत सिंह एक सच्चे समाजसेवी के रूप में अपने वार्ड मैं भाजपा के जिला किसान मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी के तौर पर निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा को संपादित करते हैं इनकी वाकपटुता और व्यवहार कुशलता को लेकर वार्ड के संभ्रांत नागरिक इनकी प्रशंसा करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतते।
सवाल यह उठता है कि भारतीय जनता पार्टी जोकि विकास के मुद्दों को लेकर भाजपा संगठन एवं दल इस ऊंचाई पर है कि जनता का विश्वास बराबर बना हुआ है किंतु वार्ड क्रमांक 15 के उम्मीदवार के प्रतिद्वंदी कांग्रेश उम्मीदवार रेत की ढेर पर सपनों की नाव में सवार बिना पतवार के एक गहरे समुद्र काले पानी में तैरने को लेकर अपनी नैया पार लगाने के फिराक में है। जिनके स्वयं के चाल और चरित्र पर सदैव सवालिया निशान लगते रहे हैं वह लोगों को अपनी कूटनीति प्रभावित करने का मौका ढूंढ रहे क्योंकि इस वार्ड में वार्ड के मतदाता के रूप में सभी सुशिक्षित लोगों का परिवार निवासरत है जिन्हें यह पता है कि हमारे वार्ड पार्षद के रूप में कौन योग्य प्रत्याशी है सबकी जुबां पर युवा उम्मीदवार भाजपा के सुनीत सिंह जीत का सेहरा अपने सिर सजा सकते हैं।