November 22, 2024

भाजपा मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस, महंगाई दिवस, किसान दगा दिवस, नोटबंदी, जीएसटी दिवस के रूप में मनाये

0

*मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा नहीं उनकी उपलब्धियों पर मनाया जाना चाहिये- कांग्रेस*

रायपुर/17 सितंबर 2022। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के बजाय बेरोजगारी दिवस, महंगाई दिवस, वादाखिलाफी दिवस, किसान दगा दिवस, नोटबंदी दिवस, जीएसटी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिये। जिस महापुरूष की ख्याति जिस विषय में रहती है परंपरा है कि उस महापुरूष के जन्मदिवस को उसी के रूप में मनाया जाता है। देश के पहले प्रधानमंत्री पं. ज्वाहर लाल नेहरू को बच्चों से प्रेम था इसलिये उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षकों से प्रेम था, वे खुद शिक्षाविद थे, इसलिये उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिवस अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उपलब्धि में देश में महंगाई बढ़ाना है, बेरोजगारी बढ़ाना है। मोदी की उपलब्धि में किसानों को धोखा देना है। मोदी के कार्यकाल की दो महत्वपूर्ण योजनायें जीएसटी और नोटबंदी है। इसके अलावा कोई उपलब्धि है नही तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन निश्चित तौर पर इन्ही उपलब्धियों के आधार पर मनाया जाना चाहिये। तभी उनका जन्मदिन मनाना सार्थक होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *