November 24, 2024

नवीन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रणाली के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न

0


कोरिया 14 सितम्बर 2022/
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को प्रोत्साहित करने व सतत् विकास के 9 चिन्हित लक्ष्यों को पंचायत राज संस्थाओं पंचायत स्तर से कार्यान्वित कराये जाने हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत के  निर्देश पर 14 सितम्बर 2022 को जिला पंचायत के मंथन सभाकक्ष में संबंधित विभाग के जिला, अनुभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नवीन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रणाली के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

जिला पंचायत की उपसंचालक श्रीमती ऋतु साहू, एवं डीपीआरसी संकाय सदस्य श्री आर.एस. गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित 9 थीमों से संबंधित प्रश्नावली की जानकारी दी गई तथा उन्हें विभाग से संबंधित जानकारी वित्तीय वर्ष 2021-22 के आधार पर जिले के सभी 363 ग्राम पंचायतों की ग्राम पंचायतवार तैयार कर 30 सितम्बर 2022 तक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने व द्वितीय प्रति कार्यालय जिला पंचायत कोरिया को उपलब्ध कराने के सम्बंध में जानकारी दी गई । विभाग के द्वारा प्रश्नावली से संबंधित जानकारी  Panchayataward.gov.in पोर्टल में ऑनलाईन संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय के माध्यम से कराये जाने हेतु सुझाव दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान  उपस्थित अधिकारी तथा कर्मचारियों को बताया गया कि  राज्य स्तर पर पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा निरंतर प्रगति की समीक्षा ऑनलाईन की जा रही है तथा जिलास्तर पर कलेक्टर द्वारा भी समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *