आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे चंदखुरी, माता कौशल्या और भगवान राम का दर्शन कर लिया आशीर्वाद
रायपुर। कांग्रेस के निमंत्रण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कौशल्या माता मंदिर और राम मंदिर पहुंचे.संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के प्रांत संघचालक डॉ.पूर्णेन्दु सक्सेना और महानगर संघचालक महेश बिड़ला ने कौशल्या माता और राम जी का दर्शन किया.दरअसल कल कांग्रेस पार्टी के द्वारा मोहन भागवत को निमंत्रण दिया गया था।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के चंदखुरी को माता कौशल्या का जन्मस्थान कहा जाता है.यहां मां कौशल्या का मंदिर है. जो सातवीं शताब्दी का माना जाता है. करीब 126 तालाब वाले इस गांव में सात तालाबों से घिरे जलसेन तालाब के बीच प्राचीन द्वीप पर यह मंदिर बना है.
यहां भगवान श्रीराम की माता कौशल्या की प्रतिमा स्थापित है और रामलला उनकी गोद में विराजमान हैं. ऐसी मान्यता है कि एक ही पत्थर में उभरी माता कौशल्या व भगवान श्रीराम की प्रतिमा गांव के जलसेन तालाब से ही मिली थी.