जिले में पहली बार रेशम कोष उत्पाद उद्यमी का 01 सितम्बर 2022 से 10 सितम्बर तक दस दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
कोरिया 12 सितम्बर 2022/ ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार रेशम विभाग एवं अग्रणी जिला प्रबंधक की सहभागिता में सेन्ट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बैकुण्ठपुर में पहली बार – रेशम कोष उत्पाद उद्यमी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुल 33 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया गया। आरसेटी संस्थान में रेशम कोष से संबधित सत्र में रेशम विभाग अधिकारी श्री श्याम कुमार एवं उनके सहायक श्री अमित लकरा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में उद्यमिता विकास पर चर्चा की गई।
इसी तरह अग्रणी जिला प्रबंधक व आरसेटी निदेशक श्री विकास कुमार गुप्ता के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई और फर्जी चिट फण्ड कम्पनी के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को समझाया गया। नाबार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड में ऋण की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षणार्थियों को व्यापार का संचालन, उनके व्यक्तित्व विकास, मनोबल को बढाने हेतु नैतिक उत्थान के लिए मार्गदर्शन दिया गया।