नगर निगम संस्कृति विभाग की पहल से रायपुर के बच्चों ने किया भारत देश में रायपुर छत्तीसगढ़ का नाम
रायपुर। रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा रायपुर आइडियल लता मंगेशकर जी की स्मृति में महात्मा गांधी सदन में कराया गया था जिसका फाइनल बूढ़ा तालाब को 1 मई को किया गया था जिसमें जूनियर के कैटेगरी में प्रिंस वानखेडे और संतृप्ति केस कर प्रथम और द्वितीय स्थान और रहे थे बड़े ही हर्ष का विषय है
रायपुर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए इन दोनों नन्हे कलाकारों का चयन ज़ी टीवी के सारे गा मा पा लिटिल चेम के स्टूडियो राउंड में सिलेक्शन हो गया है अब यह बच्चे शंकर महादेवन अनु मलिक और नितिन मोहन जी के सामने स्टूडियो रराउंड में परफॉर्म करेंगे जिसका सीधा प्रसारण ज़ी टीवी में दिखाया जाएगा संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने संतृप्ति और प्रिंस दोनों बच्चों से फोन पर बात की और उनको शुभकामनाएं दी और उनको रायपुर छत्तीसगढ़ के नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की