ग़रीबो असहाय लोगो के निवाले और अंतिम क्रिया तक मे टैक्स लगाने वाली निर्दयी सरकार है भाजपा की : विकास उपाध्याय
रायपुर। असम प्रदेश के शिव सागर जिले मे आज एआईसीसी सचिव व असम के सह प्रभारी विकास उपाध्याय शिव सागर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यो के साथ महंगाई चौपाल अभियान को लेकर जिले के बड़े बाज़ार मे आमजन व छोटे व्यापारी से मुलाक़ात कर रहें और लगातार बढ़ती महंगाई की समस्या को लेकर उनके दुःख को समझने का प्रयास कर रहें है।
महंगाई चौपाल कार्यक्रम मे 2014 के 412 रूपये के दाम और वर्तमान के बढ़े हुये 1068 रूपये के दाम की तुलना करते हुए सिलेंडर की टंकी को जनता के बीच रखकर आंदोलन किया गया।
प्रभारी विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार देश के चंद कारपोरेट घरानों को ही खुश करने में लगी है और आम आदमी के हितों से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपतियों को जीएसटी टैक्स मे बहुत सी छूट दी जा रही है जबकि आमजनो और छोटे व्यापारियों को इसके बोझ तले दबा दिया गया है।
भाजपा सरकार के खिलाफ़ तंज कसते हुये प्रभारी विकास उपाध्याय ने कहा कि अब सिर्फ सांस लेते समय हवा में मौजूद कुदरती आक्सीजन पर टैक्स लगाना बाकी रह गया है और कहीं भाजपा सरकार आने वाले दिनों में जनता पर यह टैक्स भी न थोंप डाले, इस बात की आशंका भी पैदा होने लगी है।
उन्होंने कहा कि इससे बड़ी हास्यास्पद बात क्या हो सकती है कि देश में शासन तो भाजपा कर रही है और सवाल कांग्रेस से पूछे जा रहे हैं राजनीतिक विरोधियों को जांच एजेंसियों का खौफ दिखाकर भयभीत करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐसी चालों से कांग्रेस भयभीत होने वाली नहीं है।