पुस्तकों में लिखी बातों को पढ़ना ही नही अपितु समझना भी जरूरी
रायपुर 20 अगस्त 2022: इस वर्ष से प्रारंभ स्वामी आत्मानंद निवेदिता कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल गुरुनानक चौक का आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्कूल भवन के रख रखाव,स्कूल में बच्चों के लिए लायब्रेरी,कंप्यूटर, लैब,फर्नीचर आदि की यथाशीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा 7 वी के बच्चों से सवाल भी पूछे। बच्चों द्वारा सवालों का सही जवाब देने पर खुशी व्यक्त की।उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा की पुस्तकों में लिखी बातों को केवल पढ़ना ही नही अपितु उसे समझना भी है।
निरीक्षण के इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल,नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी,जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।