जय श्री कृष्णा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं
रायपुर/2022/ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्री साहू ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि भगवान् श्री कृष्ण ने मनुष्य को निष्काम कर्म के लिए सदैव समर्पित रहने, दीन-दुखियों की सेवा करने एवं अन्याय के विरुद्ध प्रतिकार करने का सन्देश दिया है। उनके बाल स्वरूप से द्वारिकाधीश बनने तक का सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
गृहमंत्री साहू ने आगे कहा कि श्री कृष्ण जी के सम्पूर्ण जीवन से हमें कर्म, प्रेम, ज्ञान, न्याय और भक्ति की सीख मिलती है। श्रीमद्भगवद् गीता के दिव्य सन्देश में पूरी मानवता का कल्याण निहित है। भगवान कृष्ण अतीत और वर्तमान में हर दृष्टि से लोगों के लिए आदर्श रहे हैं और निश्चित रूप से आने वाले युगों में भी रहेंगे।