November 22, 2024

भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

0

नवापारा राजिम। आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 को भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संगठन के बैनर तले गायत्री मंदिर प्रांगण में अतिथियों के आतिथ्य में पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू पूर्व सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रहे एवं अध्यक्षता तहसील साहू समाज संयोजक समाजसेवी एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस के रतिराम साहू थे

कार्यक्रम में सर्वप्रथम वेदमाता गायत्री मां भारती एवं दानवीर भामाशाह के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रतिराम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की धुरी जवान और किसान पर टिकी हुई है जवान सीमा पर कड़ी धूप बारिश ठंड में सिकुड़ते हुए दुश्मनों से लड़ कर देश की रक्षा करता है जिसकी बदौलत हम यहां पर सुरक्षित है

इनका सम्मान हमें गौरवान्वित करता है ऐसे ही देश की धरती पुत्र किसान जो अनूप जाकर सब का पेट भरता है वह भी कड़ी मेहनत कर सेवा करता है सम्मान के पात्र हैं देश के जवान और किसान कि अपनी कोई अपेक्षा स्वार्थ नहीं रहता है बस कर्म किए जाता है ऐसे में भामाशाह साहू सद्भाव समिति भी बिना कोई अपेक्षा के यह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जो कि बधाई के पात्र हैं

तत्पश्चात सम्मानित होने वाले पूर्व सैनिकों ने भी अपने जीवन का अनुभव बांट कर सभा को आश्चर्यचकित हुआ खुशी के माहौल से भर दिया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सभी लोगों को आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव 15 अगस्त की शुभकामना देते हुए कहा कि हम भारत वासी है जिस पर हमें गर्व करना चाहिए जो कि आज पूरे विश्व में कीर्तिमान हो रहे हैं हमारे देश में प्रतिभाओं क्षमताओं की कमी नहीं है

वर्तमान में बहुत सारी सुविधाएं जरूरत की चीजें आवश्यक वस्तु विदेश भेजे जा रहे हैं वर्तमान में कोविड-19 काल में टीकाकरण सुविधा को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत किया भारत में अनेकता में एकता के दर्शन होते हैं

कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में गोवर्धन शर्मा कन्हैयालाल गुरु उत्तम कुमार साहू कमलेश कुमार साहू प्रेम नारायण साहू रोहित कुमार साहू एवं खियाराम साहू थे।

तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान समिति की ओर से किया गया कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा जिसमें संरक्षक घनश्याम साहू, राम सोंन मकसूदन साहू अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू मानिक राम साहू कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी सह सचिव डेरहू राम साहू दिनेश साहू रविशंकर साहू लाला राम साहू डॉक्टर राम नारायण साहू पूर्णेन्द्र साहू मीडिया प्रभारी खियाराम साहू नारायण साहू संपत साहू डॉक्टर जे एल साहू शत्रुघ्न साहू सुरेंद्र साहू हेमलाल साहू का सहयोग रहा

कार्यक्रम में राजिम भक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष लालाराम साहू समाजसेवी चंद्रिका साहू, साहू समाज के अंकेक्षक भागी राम साहू, साहू समाज के वरिष्ठ सूरज ट्रेलर किशोर देवांगन, पवन यदु, डॉक्टर फूल साहू, पत्रकार लीला राम साहू, डिहू राम साहू एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रह ।

कार्यक्रम का संचालन हेमलाल साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन रोमन लाल साहू ने व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *