November 23, 2024

उत्तर बस्तर कांकेर : लघु धान्य फसलों के उत्पादन बढ़ाने हेतु कतार बोनी का किया गया प्रदर्शन

0

उत्तर बस्तर कांकेर 08 अगस्त 2022:कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पावर इंजिनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र हरिदास तायड़े, फार्म मशीनरी एवं पावर के मार्गदर्शन में लघु धान्य फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम घोटुलमुण्डा में रागी फसल का बीज उर्वरक बुवाई यंत्र प्लांटर द्वारा कतार बोनी का प्रदर्शन विगत सप्ताह में आयोजित किया गया।

परम्परागत विधि में कृषक मड़िया को छिटकवा विधि से बुवाई करते है जिसके कारण कई बार प्रति इकाई क्षेत्र में पौध संख्या पर्याप्त न होने के कारण उपज में कमी आती है, वहीं दूसरी ओर अधिकांश कृषक इसे रोपाई विधि द्वारा फसल को लगाते है, इस विधि में कृषकों को मजदूरी लागत अधिक आती है।

इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए बुवाई लागत को कम करने एवं उत्पादन को बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म इंदिरा रागी 1 की कतार बोनी का प्रदर्शन किया गया। इस विधि से जहां एक ओर 10 से 12 प्रतिशत बीज की बचत होती है, वहीं दूसरी ओर मजदूरी लागत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *