November 22, 2024

विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी की जयंती पर उन्हें स्मरण कर दी श्रद्धांजलि।

0

रायपुर ,छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दंतेवाड़ा के माटी पुत्र, बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी की जयंती पर उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि दी है।

विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, महेंद्र कर्मा छत्तीसगढ़ राज्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आदिवासी राजनीतिक नेता थे। वह 2004 से 2008 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन का प्रणेता कहा जाता है। आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा को बस्तर का टाइगर कहा जाता था। नक्सलवाद के खिलाफ उन्होंने 2005 में सलवा जुडूम अभियान शुरू किया था. सलवा जुडूम यानि नक्सलियों से लड़ने की ताकत दी थी। सलवा जुडूम के तहत आम लोगों को हथियार देकर नक्सली आतंकियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती थी।

डॉ महंत ने कहा, दंतेवाड़ा के माटी पुत्र, बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ता संग्राहकों को “महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना” की शुरुवात उनके सम्मान पर समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *