अंम्बिकापुर जिला सरगुजा -भारत माता वाहिनी सरगुजा के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण
अम्बिकापुर, सरगुजा जिला के कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन में आज उपसंचालक समाज कल्याण विभाग जिला सरगुजा द्वारा भारत माता वाहिनी सरगुजा के चयनित महिला सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मल्टीपरपज स्कूल अंम्बिकापुर में उपसंचालक समाज कल्याण विभाग सरगुजा के डी के राय डीएसपी डा प्रसांत देवांगन, सुरेन्द्र साहू सचिव छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान,आनिल कुमार मिश्रा सचिव सीजीपीबीएस, ब्रम्हकुमारी पुजा, श्रीमती सरस्वती तिवारी, श्रीमती अमृता जायसवाल गायत्री परिवार,श्री रंजीत सारथी साहित्य कार, कुमारी सुनिधि शुक्ला शीयटी फाउंडेशन ,श्री अंचल सिन्हा सामाजिक कार्यकर्ता, परिविक्षा अधिकारी प्रभावती दास के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।।इस दौरान सभी वक्ताओं ने नशा से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।और पुरे सरगुजा जिले में चयनित भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष सचिव को प्रशिक्षण प्रदान किया।और सभी गांवों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया । डीएसपी डा प्रसांत देवांगन ने सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नवा बिहान योजना कि पुरी जानकारी प्रदान किया। उपसंचालक डी के राय ने समाज कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा संचालित किये जाने वाले नशामुक्ति केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया।और जो लोग नशा से प्रभावित है उन्हें नशा मुक्ति केंद्र अंम्बिकापुर में लाने को कहा। यह नशामुक्ति केन्द्र निःशुल्क है। कार्यक्रम का संचालन सरगुजा जिले में नशा मुक्ति केंद्र के संचालन कर्ता सुरेन्द्र साहू सचिव छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा ने किया,और नशा मुक्ति केंद्र सरगुजा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया।गायत्री परिवार के श्रीमती सरस्वती तिवारी और श्रीमती अमृता जायसवाल ने फिल्म के माध्यम से नशा छोड़ने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर पुरे सरगुजा जिले से चयनित भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे। आये हुए सभी महिलाओं को को समाज कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा भोजन कराया गया । दोपहर पश्चात उपस्थित सभी प्रतियोगियों ने भारत माता वाहिनी योजना के बारे में जानकारी प्रदान किया और अपने अपने प्रश्नो के उत्तर प्राप्त किया । उपस्थित महिलाओं के सवालो के जबाव उपसंचालक समाज कल्याण विभाग सरगुजा के श्री डी के राय ने दिया। इस दौरान चयनित गांव में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत दिवाल लिखाई के बारे जानकारी प्रदान किया गया।अंत में समाज कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा प्रकाशित नशामुक्ति और पुस्तक सभी को वितरित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत इंस्पेक्टर अनिल वर्मा,आर के सिन्हा, जितेन्द्र श्रीवास्तव, जयराम भगत, कड़कनाथ, दीपक गुप्ता,दलविर बड़ा, लखनलाल मरावी, संदीप दुबे, अभिषेक लकड़ा सहित समाज कल्याण विभाग सरगुजा के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों सहित भारत माता वाहिनी सरगुजा के चयनित अध्यक्ष और सचिव लोग उपस्थित रहे।