सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तैयार एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस मोबाइल ऐप के संचालन का प्रशिक्षण सम्पन्न
कोरिया 19 जुलाई 2022/देशभर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र तथा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस मोबाइल ऐप और वेब एप्लीकेशन तैयार किया है। इस हेतु छत्तीसगढ़ में जिला कोरिया हेतु श्री संजय शर्मा, एआईजी ट्रैफिक, पुलिस मुख्यालय रायपुर, एनआईसी के श्री वाय.वी.एस. राव तथा एसआरएम श्री सारांश शिर्के द्वारा प्राप्त निर्देशन तथा श्री सुखदेव पटेल डीआईओ कोरिया के मार्गदर्शन में इंटेग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस का प्रशिक्षण नियमित अंतराल में आयोजित कराया जाता है। जिस सम्बन्ध में आज एनआईसी शाखा में मीटिंग के माध्यम से डीआरएम अधिकारी श्री सनिया दलाई द्वारा मींटिग का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉ. पवन गुप्ता, परिवहन विभाग से श्री अनिल भगत, पी.डब्लू.डी विभाग से श्री मरकाम, पीएमजीएसवाई से श्री नवीन मेहता तथा पुलिस विभाग से किशन राम भगत उपस्थित हुये। आज मीटिंग में जिला में हुये रोड दुर्घटना में कैसे कमी लाये जाए तथा ब्लेक स्पॉट को चिन्हित करके आवश्यक कदम उठाया जाये जिससे भविष्य में रोड दुर्घटना न हो और रोड दुर्घटना में कमी लाया जा सके, इस पर चर्चा की गई जिसमें सभी विभागों के सहयोग से आईरेड एप्लिकेशन में रोड दुर्घटना का एंट्री किया जा सके और ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाया जा सके ताकि भविष्य में होने वाली सडक दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके।