महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर जय हनुमान सेवा वाहिनी वाहिनी द्वारा 7चौक में शरबत एवम भोग प्रसाद के वितरण का आयोजन किया गया
अगके वर्ष से रथयात्रा में निगम द्वारा सहयोग पर विधायक देवेंद्र यादव और मेयर नीरज पाल जी का बहुत बहुत आभार
भिलाई, हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भारतवर्ष में धूमधाम से निकाली जा रही है इस बार रथयात्रा का पावन महोत्सव श्री हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा भी धूमधाम से मनाया जा रहा है समिति द्वारा विशेष रूप से शरबत, खिचड़ी बनवा कर आने जाने वाले श्रद्धालुओं में वितरण किया जायेगा एवं रथ यात्रा का विशेष स्वागत की तैयारी की गई है, रथ यात्रा के पावन अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल का विशेष सानिध्य प्राप्त हो रहा है जिसमें उन्होंने भिलाई की जनता के लिए इंस्टॉल लगवा कर विशेष रूप से भोग प्रसाद वितरण का आयोजन करवाया है
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है जो ओडिशा राज्य के पुरी शहर में भगवान जगन्नाथ की याद में मनाया जाता है। यह एक भव्य रथ उत्सव है जिसे ‘आषाढ़’ महीने के दूसरे दिन शुक्ल द्वितीया कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ भगवान विष्णु के अवतार हैं और उड़ीसा में भगवान कृष्ण के अवतार हैं
रथ यात्रा का विशेष महत्व माना गया है
यह महोत्सव न केवल भारत से बल्कि दुनिया के अन्य विभिन्न हिस्सों से भी हजारों तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है।
हर साल, रथों को नए सिरे से तराशा जाता है और उन्हें देवताओं के लिए और जुलूस से पहले बदल दिया जाता है।
पुराणों के पुराने दिनों से ही रथ यात्रा का शुभ पर्व मनाया जाता रहा है।