“प्यार का नग़मा प्री ट्रेनिंग का आयोजन”
“प्यार का नग़मा प्री ट्रेनिंग का आयोजन”
“कपल ट्रेनिंग से पहले प्री ट्रेनिंग का आयोजन”
“जेसीआई रायपुर कैपिटल द्वारा प्री ट्रेनिंग प्यार का नग़मा का आयोजन
जेसीआई रायपुर कैपिटल द्वारा एक दिवसीय कपल ट्रेनिंग प्रोग्राम “प्यार का नगमा” का आयोजन 29 मई को मधुबन फार्म हाउस वीआइपी रोड में होने जा रहा है। इस मुख्य ट्रेनिंग प्रोग्राम के पूर्व प्री ट्रेनिंग प्रोग्राम कल 25 मई को आयोजित किया गया जिसमे छत्तीसगढ़, नागपुर, ओडिसा, झारखंड के प्रतिभागी कपल ने भाग लिया ट्रेनर श्री राजेश अग्रवाल सभी प्रतिभागी पति पत्नी से रूबरू हुये, उन्हे ट्रेनिंग के नियम कायदों से अवगत कराने के साथ साथ कुछ होमवर्क, पति पत्नी की रूचियों से संबंधित फार्म भरवाये गए एवं वार्मअप सेसन्स करवाये गये प्री ट्रेनिंग मे कुल 35 कपल सम्मिलित हुये रायपुर के बाहर के प्रतिभागी ऑनलाईन माध्यम से जुड़े सभी प्रतिभागियों का चयन ट्रेनर द्वारा फार्म भरवा कर किया गया श्री राजेश अग्रवाल का यह 11वाँ कपल ट्रेनिंग प्रोग्राम हैं, 450 से अधिक कपल इस ट्रेनिंग का लाभ लेकर जीवन को खुशहाली से व्यतीत कर रहे है
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत पारख ने की कार्यक्रम निर्देशक अरिजीत गोस्वामी थे कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ज़ोन सचिव डॉ स्वाति सारडा, ज़ोन ट्रेनर संदीप थौरानी, मुकेश केडिया,चित्रांक चोपड़ा,नरेन्द्र सिन्हा, शशांक ढाबरे, मनीष जैन उपस्थित थे