प्रतिभाशाली योजनाओं के बूते छत्तीसगढ़ प्रदेश सामर्थ्य वान प्रदेश के रूप में उभर रहा है: के.के.वर्मा
बलौदा बाजार – देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी व प्रतिभाशाली योजनाओं के बूते छत्तीसगढ़ प्रदेश सामर्थ्य वान प्रदेश के रूप में उभर रहा है विशेषकर किसानों के हित में लिए गए निर्णय एवम योजनाओं का पूरे देश में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है यही कारण है कि यहां की योजनाओं को अन्य प्रदेश भी अपने अपने प्रदेश में लागू करने के लिए आतुर है क्योंकि हम सब जानते हैं कि किसी भी प्रदेश के किसानों को सामर्थ्य वान ,समृद्ध, और उन्नतशील बनाने में कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका होती है l उक्त विचार व्यक्त करते हुए किसान नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री के के वर्मा ने बताया कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रूबरू मिलकर पत्र सौपते हुए कहा था कि सोनबरसा जंगल इस क्षेत्र की धरोहर है जो की 20 से 25 गांवो से घिरा हुआ है पर्यटन स्थल के दृष्टिकोण से जिले में एक दो स्थान को छोड़कर इससे उचित स्थान नही हो सकता अगर इसे पर्यटन स्थल घोषित कर दिया जाता है तो यह सोनबरसा जंगल क्षेत्र की आमजनताओ के लिए अनमोल रतन होगी l इसके साथ ही श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि यहां से लगा हुआ टार बांध है अगर इस बांध को बना दिया जाता है तो लटूवा, शुक्लाभाटा,सोनपुरी,भरसेला, गैतरा, भाटागांव, सलौनी,देवरी, ढाबाडीह,झोका ,मोहतरा , केशड बरी, खैरी , चरौटी, अचानकपुर, रसेड़ी, रसेडा, मेढ़,खपरी,सोनाडीह, तराशिव,अमलकुंडा,एवम डमरू के टेल एरिया तक एरीकेशन के माध्यम से यहां के सब किसान दो फसल लेकर समृद्ध एवम उन्नतशील किसान होंगे l किसानों की हित की बात सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सेकेंड का भी देरी नही करते हुए तत्काल संबंधित विभाग को ए, सी, एस, लिखकर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देशित किया l इसके लिए क्षेत्र की जनता एवम किसानों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं l