छत्तीसगढ़ में चरम पर पहुंची कमीशनखोरी,,लाख दावों के बाद भी भूपेश सरकार की विदाई तय – भईयालाल राजवाड़े
बैकुंठपुर कोरिया – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाडे ने कहा है कि राज्य भर में महामारी की तरह फैली कमीशन खोरी की वज़ह से कांग्रेस सरकार की विदाई तय चुकी है। नायक फिल्म के अनिल कपूर वाले किरदार पर नकलची भूपेश सरकार को जनता आइना दिखा रही है और बता रही है कि नायक नहीं, खलनायक गिरोह के महानायक हैं।
राज्य की कमीशन सरकार, जिसमें दस फीसदी कमीशन नौकरशाही के निचले क्रम का कमीशन है। वर्तमान परिदृश्य में सरकार की स्थिति ऐसी है कि राजीव सरकार का भी रिकार्ड तोड़ चुकी है। तब रुपये में पंद्रह पैसे का लाभ जनता तक पहुंच जाता था। भूपेश बघेल के राज में दस पैसे का लाभ भी जनता तक नहीं पहुंच रहा।यह सरकार छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है।भाजपा सरकार के पंद्रह साल का विकास साढ़े तीन साल में कमीशन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि राज्य की काग्रेस सरकार के मंत्रि और विधायक एक दूसरे पर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, सरकार के ही मंत्री कलेक्टर को भ्रष्ट कहते फिरते हैं और अपने ही सरकार की गतिधियों को सरे आम उजागर करते हुए नजर आते हैं।जिसको देखकर पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है और जनता भी जान चुकी है की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार खुद को पहचान चुकी है।इसलिए दोबारा राज काज की उम्मीद छोड़ रपोटो समेटो का अभियान छेड़ चुकी है और जिसमें आपसी खींचतान और तंग भड़ा भड़ भी शुरू है।भूपेश बघेल ने हाल ही में कहा था की विधायक और मंत्रियों का परफार्मेंस देखा जाएगा।जिस पर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि कुछ विधायक मंत्री नहीं बल्कि भूपेश बघेल की पूरी सरकार का परफार्मेंस खराब है।और आगामी चुनाव में राज्य से कांग्रेस सरकार का सूपड़ा भी साफ़ होगा तय है।