खेलकूद से होता है सर्वांगीण विकास- एस एन कापड़ी टीम भावना से हम मिलकर आगे बढ़ेंगे
कोरिया, स्व तीरथ गुप्ता की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कोरिया वेली कप के अंतर्गत 29 अप्रैल को आयोजित मैच के मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल बैकुंठपुर एरिया के महाप्रबंधक एसएन कापड़ी की गरिमामयी उपस्थिति रही।उनके साथ एसओ सिविल सुनील दत्त एवं एसओ एमएम जीके लाला मौजूद रहे। प्रशासन इलेवन और एनएच इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबले में एनएच इलेवन को जीत मिली। पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि एसएन कापड़ी ने कोरिया सर्व विकास समिति के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलकूद का आयोजन निरंतर आयोजन होना चाहिए।उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है।अनुशासन एवं टीम भावना के लिए खेलकूद बहुत ही सहयोगी हैं। शहर एवं ग्रामीण इलाकों में समाज के लोगों द्वारा निरंतर खेलों का आयोजन किया जाना अत्यंत प्रशंसनीय है। मुख्य अतिथि श्री कापड़ी द्वारा कटगोड़ी एवं चर्चा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।साथ मैच की समाप्ति के बाद पुरस्कार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।