November 23, 2024

शासकीय स्वास्थ्य कर्मी का वाहन और अधिकारियो की भूमिका

0

शासकीय  स्वास्थ्य कर्मी स्वयंमेव विभाग पर वाहन लगा हो रहा लाभावन्न्ति।

-निजी वाहन का कमर्षियल मे हो रहा उपयेाग।

पटना जिले मे नियमो की द्यज्जियॉ उड़ाते हुए शसकीय विभाग का एक स्वास्थ्य कर्मी अद्यिकारियो से मिलीभगत कर अपने स्वयंमेव की नाम से वाहन का संचालन स्वास्थ्य विभाग मे कर मासिक भुगतान की राषि वर्षो  प्राप्त कर रहा है जिस पर मामला प्रकाष मे आने पर जिले की आला स्वास्थ्य अद्यिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है साथ ही जॉच करा कार्यवाही करने की बात कह रहे है। अवगत हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना मे चिरायु विभाग के टेन्डर मे आम लोगो को प्राथमिकता न मिलकर विभाग के ही आर.एच.ओ. के पद पर पदस्थ राजंेन्द्र प्रसाद यादव को 35 हजार मासिक भुगतान पर प्राथमिकता मिला। वही विदित हो कि श्री यादव के द्वारा विभागीय मिलीभगत से अपने निजी उपयेाग वाहन को कमर्षियल उपयोग  पर लगाया और वर्षो से स्वास्थ्य केन्द्र पटना मे रहते हुए दोनो ओर से लाभावन्ति हो रहा है जानकारी पर श्री यादव के नाम पर उक्त वाहन का रजिस्ट्रेषन होने के साथ ही वाहन क्रमाक सी.जी 16 सी.बी. 4520 जिसका पंजीयन वर्ष 2013 है जो उक्त समय से पटना सामंुदायिक स्वाथ्स्य केन्द्र मे अपनी संेवा मासिक भृगतान के साथ प्रदाय कर रहा है। नियम पर एक नजर– नियमावली को प्राथमिकता दी जाये तो आचार संहिता 1965 के नियम के तहत् कोई भी षासकीय कर्मचारी संेवा मे रहते हुए अतिरिक्त लाभ नही ले सकता और यदि प्राप्त करता है तो उसको संबंद्यित आय को दर्षाना होगा। वही अपने स्वयमेव के नाम से वाहन उस विभाग मे नही चला सकता जहॉ वह कार्यरत् है यदि ऐसा पाया जाता है तो आचार संहिता अद्यिानियम के तहत् नियम विपरित है कार्यवाही का प्रावद्यान बनता है। यह सरकारी नियम सभी कर्मचारियो के लिए है।

इनका कहना है ……

1 -संबद्यित जानकारी से अवगत हो रहा हूॅ शसकीय स्वास्थ्य कर्मी अतिक्ति लाभ ले सकता है या नही या स्वयंमेव के नाम रजिस्टर्ड वाहन का उपयोग उसी विभाग मे कर सकता है अथवा नही। नियम देख ही अवगत करा पाउगा उसी आद्यार पर कार्यवाही होगी

 एस.एल चावड़ा सी.एम.एच.ओे बैकुन्ठपुर

-उच्च जिला अद्यिकारियो के निर्देषन मे जो निर्देष होगा उसी के आद्यार पर कार्यवाही करूगॉ श्री यादव आर.एच.ओ. के पद पर पदस्थ है। वही नियमो की जानकारी से  अवगत नही हूॅ

   डॉ ए.के शर्मा खंड  चिकित्सा अद्यिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना

राकेश खत्री जोगी एक्सप्रेस पटना छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *