November 23, 2024

न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सकरी बिलासपुर में कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स डे मनाया गया।

0

कार्यक्रम में डायरेक्टर अशोक अग्रवाल सेक्रेटरी शैलेश दुबे भी उपस्थित थे।

बिलासपुर,दिनांक 5-03-2022 को न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सकरी बिलासपुर में कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एवं एंडोटोक्सीन डे मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत जिसमें मुख्य अतिथि श्री अशोक अग्रवाल जी, ट्रेजरर बर्फानी एकेडमीया एवं शैलेंद्र दुबे जी, सेक्रेटरी बरफानी एकेडमीया थे। उन्होंने इस अवसर पर टूथ फिलिंग एवं रूट कैनाल ट्रीटमेंट का महत्व बताया एवं छात्रों एवं डॉक्टरों को शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई इसके बाद अतिथियों और स्टाफ के द्वारा केक काटा गया छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डेंटल ट्रीटमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया, इस अवसर पर कंजरवेटिव
डेंटिस्ट्री एवं एंडोडोंटिक्स के विभाग के प्रमुख एवं न्यू होराइजन
डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सकरी बिलासपुर के डीन डॉ राणा के वर्गीस ने टूथ फिलिंग एवं रूट कैनाल ट्रीटमेंट के एडवांसमेंट एवं नए तरीके के बारे में विस्तारित किया गया,इस अवसर पर वॉइस डीन वेनक्या बाबू ,प्रोफेसर गणेश मेश्राम,सह आचार्य नवीन कुमार गुप्ता,सह आचार्य नेहा अग्रवाल,सहायक प्रोफेसर हिमांशी सोलंकी उपस्थित थे।कार्यक्रम में कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एवं एंडोडोंटिक्स डिपार्टमेंट के बारे में चलचित्र, वैक्स कार्वीन,पेंटिंग स्माइल कंपटीशन,एवं अन्य जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एवं डिपार्टमेंट का इलाज ,दांत दर्द का इलाज स्माइल डिजाइनिंग पोस्ट कोर, टूटे एवं उखड़े दांतो को वापिस स्थापित करने का ध्यान केंद्रित करती है। न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट सकरी बिलासपुर में कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एवं एंडोडोंटिक्स डिपार्टमेंट में सारी सुविधाएं विशेषज्ञों के साथ कम पैसे में उपलब्ध है। कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एवं एंडोडोंटिक्स डे कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एवं एंडोडोंटिक्स डिपार्टमेंट में उपलब्ध उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *