November 22, 2024

शराबबंदी के लिए किए जा रहे उपायों से शराब का सरकारीकरण करने वाली भाजपा को पीड़ा हो रही

0

शराबबंदी के लिए किए जा रहे उपायों से शराब का सरकारीकरण करने वाली भाजपा को पीड़ा हो रही

रायपुर/28 फरवरी 2022। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एक ठोस मजबूत नीति के साथ जन जागरूकता अभियान और सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक सहभागिता के साथ शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ रही है तो शराब का सरकारीकरण करने वाली भाजपा के पेट में दर्द क्यो हो रहा है? पूर्व की रमन सरकार ने तो शराब का सरकारीकरण कर राज्य के महिलाओ के साथ धोखा किया था? पूर्व के रमन सरकार एवं भाजपा का मुख्य एजेंडा शराब की अधिक से अधिक बिक्री कर मुनाफाखोरी एवं कमीशनखोरी करना था। रमन केबिनेट के बैठक में भी शराब के काली कमाई किस खाते में जायेगा इसको लेकर रमन सरकार के दो मंत्री एक दूसरे के कालर पकड़ने में उतारू हो गए थे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता किस मुंह से शराबबंदी के मंशा पर सवाल उठा रहे हैं जबकि राज्य सरकार के द्वारा गठित शराबबंदी की कमेटी में भाजपा के विधायक शामिल क्यों नहीं हुए? इसे समझ में आता है कि भाजपा शराबबंदी की पक्षधर नहीं है। बल्कि शराब के गर्त में देश के युवाओं को डूबाना चाहती है। भाजपा को शराब को लेकर अपने मंशा स्पष्ट करना चाहिए कि मध्यप्रदेश में उमा भारती शराबबंदी की बात कर रही है और शिवराज सिंह चौहान घर-घर तक और महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकान खोल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *