November 22, 2024

कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का किया आगाज

0

शाम 4 बजें तक 68 प्रतिशत तक बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की दवा

प्रथम दिवस बूथ पर उसके पश्चात घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

बलौदाबाजार – प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान आरंभ हो गया है ।इसके अंतर्गत शून्य से लेकर 5 साल तक के 1.87 लाख बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण हेतु प्रथम दिवस बूथ के माध्यम से दवा की खुराक दी जाएगी पश्चात उसके अगले 2 दिनों तक घर-घर भ्रमण कर सर्वे टीम छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करेगी इसके लिए सर्वे टीम में तीन हज़ार लोग लगाए गए हैं जिन का निरीक्षण 165 सुपरवाइजर कर रहे हैं।
इसके साथ ही जिले में 34 ट्रांजिट स्थल भी चिन्हित किए गए हैं जहां पर 72 कार्यकर्ता पोलियो खुराक देने के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही ट्रांजिट स्थल के निरीक्षण के लिए 7 पर्यवेक्षक भी लगाए गए हैं जबकि 20 मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है। पल्स पोलियो टीकाकरण के प्रथम दिवस शाम 4:00 बजे तक की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लक्षित 1.87 लाख बच्चों में से 1.28 लाख अर्थात 68.61 प्रतिशत बच्चे अपने पोलियो की खुराक ले चुके हैं। इसमें बिलाईगढ़ में 80.51 प्रतिशत तथा कसडोल में 51.42 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। पोलियो बूथ पर विभिन्न प्रकार से लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा मितानिनें गांव के पारा मोहल्लों में बच्चों के घरों में जा कर उनके माता-पिता को बूथ आने का आग्रह कर रहे हैं। पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिला अस्पताल में जिला कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने छोटे बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर इसका शुभारंभ किया साथ ही उन्होंने इस बाबत सतत रूप से प्रयास कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश स्वास्थ विभाग की टीम को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर के के टैंभूरने ,गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी एवं जिला अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति यदु उपस्थित रहे।जिला से इस कार्यक्रम की निगरानी के लिए विकास खंडों में निरीक्षण टीम भी भेजी गई है इसमें विभिन्न जिला समन्वयक जिला सलाहकार जिला मैनेजर सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *