राज्य सरकार गोधन के लिए बेहतर करे लेकिन केंद्रीय योजना को नकारना ठीक नहीं- शिव दत्ता
रायपुर। प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना जागरूकता अभियान के छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी शिव दत्ता (राकेश) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार गोधन की बेहतरी तथा ग्रामीण विकास के लिए जो अच्छी योजनाएं क्रियान्वित करना चाहती है, उन्हें अवश्य करे। स्वागत है।लेकिन राज्य के सत्ताधारी दल द्वारा केंद्रीय योजनाओं को नकारा जाना उचित नहीं है। समाज के कमजोर तबके और वंचित क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, राज्यों को उनसे समन्वय स्थापित करना चाहिए। कल्याणकारी योजनाओं को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए।
श्री दत्ता ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार जनहित की योजनाओं को लागू करें तो इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए। छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का कितना कल्याण हो रहा है इसकी समीक्षा करने की जरूरत है कि गोमाता को गोबर की कीमत के बराबर चारा मिल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस सत्य को नकारा नहीं जाना चाहिए कि केंद्र सरकार ने पिछले कार्यकाल के बजट में ही गोबर धन योजना का श्रीगणेश कर दिया था।