November 22, 2024

सेवा में नियमितता के साथ-साथ फॉलोअप भी आवश्यक- सीएमएचओ

0

ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

बलौदाबाजार – जिले में वैलनेस सेंटर हेतु 93 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों नियुक्ति हुई है। जिनके लिए जिला स्तर बलौदाबाजार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण 3 अलग अलग बैचों में की गयी। वेलनेस सेंटर आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत स्थापित किए गए हैं। इसके माध्यम से ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि करने का प्रयास किया गया है तथा इन केंद्रों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के नियुक्ति की गई है।
प्रशिक्षण में नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को ग्राम स्तर पर विविध प्रकार की शासन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी देते हुए उनको क्षेत्र में उच्च स्तर की सेवा प्रदान करने को कहा गया। प्रशिक्षण में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य,टीकाकरण परिवार नियोजन,नेत्र सुरक्षा,मानसिक स्वास्थ्य सहित गैर संचारी एवं संचारी रोग जैसे टीबी,मलेरिया,कुष्ठ के संबंध में चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी और उनके क्रियान्वयन की व्यवस्था बताई गई। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने सभी को यह निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में सद्भावना पूर्ण तरीके से आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करे,उन्होंने सेवा की नियमितता के साथ-साथ उपचार और उसके पश्चात मरीज के फॉलोअर्स की आवश्यकता पर भी बल दिया।सीएमएचओ ने वेलनेस केंद्र पर समुदाय आधारित स्क्रीनिंग जिसमें रक्तचाप,शुगर और कैंसर के पहचान हेतु व्यवस्था करने को कहा। इसके अतिरिक्त ऐसे केस जिनके लिए उच्च स्तर की सलाह की आवश्यकता हो उसके लिए ई -संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसिन का भी उपयोग किये जाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण डॉ एफ आर निराला,डॉ राकेश कुमार प्रेमी,डॉ सुजाता पांडेय,वीरेंद्र बघेल ने दिया। इस अवसर सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *