हमन मितान फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मास्क वितरण किया
रायपुर। प्रदेश में कोरोना कि अभी तीसरी लहर चल रही है, ऐसे में सरकार और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है। समाजसेवी संस्थाएं लोगों को मास्क भी बांट रहीं हैं और सुरक्षित रहने की सलाह भी दे रहे हैं।
ऐसा ही कार्य रायपुर की हमर मितान फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में किया है संस्था के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते केसेस को देखते हुए उनकी संस्था ने लोगों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क बैठे हैं उन्होंने बताया कि करुणा की पहली और दूसरी लहर में भी उनकी संस्था ने जरूरतमंदों को भोजन तथा अन्य सामग्रियां दी थी और आने वाले दिनों में भी उनकी संस्था इस प्रकार के कार्यों को करती रहेगी।
आज के मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष कमल अग्रवाल सहित उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी, सचिव पल्लव चतुर्वेदी, सह सचिव भावना अग्रवाल सहित संस्था के अन्य लोग भी मौजूद रहे।