कोरिया जिले में गरिमामय, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में किया ध्वजारोहण
कोरोना वारियर्स एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ सम्मान
कोरिया 26 जनवरी 2022/ कोरिया जिले में राष्ट्रीय पर्व 73वां गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद डॉ. महंत ने तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे एवं श्वेत कपोत आकाश में छोड़े।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि डॉ महंत ने 73वे गणतंत्र दिवस की जिले की समस्त जनता को हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने जनता को कोविड 19 से बचने के लिए समस्त गाइडलाइन का पालन करने हुए वैक्सीनेशन जारी रखने कहा एवं स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक और ,सजग रहने की अपील की। उन्होंने कोरिया जिले की माटी के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने वाले विभूतियों को सदर नमन किया। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित आदर्शों को पूर्ण करने एवं देश की जनता को समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति एवं राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति के लिए सजग रहें। भारत मे लोकतांत्रिक गणराज्य आदर्श शासन व्यवस्था बनाए रखने सभी को सहयोग देने कहा। तत्पश्चात कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।
मुख्य अतिथि ने शहीदों के परिजनों एवं कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित –
कार्यक्रम में डॉ. महंत ने शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कोरोना काल में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के शिक्षक श्री शंभू सिंह, श्रीमती रेहाना सुल्ताना, श्री सुशील शुक्ला, श्रीमती नीतू कुशवाहा, कु. सुनीता कुजूर, श्री देव शरण रवि, श्री जीतेन्द्र साहू, कु. प्रियंका तिग्गा, कु. मनीषा सोनवानी, विकासखंड सोनहत के शिक्षक श्री उमेश कुमार पाण्डेय, श्री उदय लकड़ा, कु. कौशिल्या सिंह, श्री भवन राजवाड़े, श्री विजय सोनपाकर, श्रीमती सविता राजवाड़े, विकासखंड खड़गवां के शिक्षक श्री सुमन्त भट्टाचार्य, श्री गंगाराम यादव, श्री शमशाद अंसारी, श्री सुजीत कुमार साहू, श्रीमती रेणुका अजगले, विकासखंड मनेन्द्रगढ के शिक्षक श्री राजीव सिंह, केवली सिंह, श्री नभाग सिंह, श्री सीता आर्मो, श्री राजकुमार वर्मा, विकासखंड भरतपुर के शिक्षक श्रीमती कमरजहां खान, श्रीमती अनीता भगत, श्रीमती विधात्री सिंह, श्रीमती किरण गुप्ता, श्री रावेन्द्र कुश्वाहा, श्रीमती शिल्पी सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह थाना खडगवां के आरक्षक श्री सुरेश तिग्गा, थाना पोडी के आरक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह, थाना मनेन्द्रगढ़ के आरक्षक श्री इस्ताक खान, थाना बैकुण्ठपुर के आरक्षक श्री इलियास कुजूर, थाना चिरमिरी के प्रधान आरक्षक श्री संदीप बागीस, थाना केल्हारी के आरक्षक श्री प्रदीप साहू, थाना पटना के आरक्षक श्री राजेश्वर साहू, थाना चरचा के आरक्षक नर्मदा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक श्री विजय कुजूर, जिला सेनानी नगर सेना के लांस नायक श्री महेश कुमार मिश्रा, जिला अग्निशमन कार्यालय के चालक कम आपरेटर श्री राजाराम व श्री राजेश खटिक, आरती महिला स्व सहायता समूह जनुवा के अध्यक्ष सेमबाई, पतरापाली के मेट श्री जय प्रकाश कुर्रे, गौठान समिति घुघरा के अध्यक्ष श्री लालमन राजवाड़े शामिल हैं।
स्व सहायता समूह भी हुए सम्मानित-
जय मां शारदा महिला समूह पसौरी की दुर्गा, नारी स्व सहायता समूह देवाडांड के अध्यक्ष श्रीमती आशा, महामाया स्व सहायता समूह कौडीमार की अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण कुमारी शामिल हैं। बिहान सोनहत की विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक श्री मसतराम, बिहान बैकुण्ठपुर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री रितु अग्रवाल, वनमंडल मनेन्द्रगढ के वनरक्षक श्री अवनीश कुमार नामदेव, जीप चालक श्री प्रीतलाल कुजूर, चौकीदार श्री सीताराम केवट, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय के वाहन चालक श्री रामनाथ केवट, आयुषपाली क्लीनिक बैकुण्ठपुर के स्वच्छक श्री जितेन्द्र कुमार बस्तिया, शासकीय माध्यमिक शाला केनापारा के प्रधानपाठक श्रीमती सुधा गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सोनहत श्री जयंत कुमार पैकरा, श्री सुरेश कुमार आर्या, उप संचालक कृषि के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय अधीक्षक श्री आर.के.साहू, मण्डल संयोजक बैकुण्ठपुर श्री सिध्दार्थ खैरवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर कार्यालय के डाटा एण्ट्री आपरेटर श्री मनोज कुमार गुप्ता, तहसीलदार बैकुण्ठपुर कार्यालय के डाटा एण्ट्री आपरेटर श्री संदीप कुमार मांडवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग बैकुण्ठपुर कार्यालय के प्रयोगशाला सहायक श्री रमेश कुमार कुर्मी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका के फार्माशिस्ट ग्रेड 2 श्री लेख पाल सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडगवां के वार्ड ब्वाय श्री संतोष कुमार, श्री विजेन्द्र लाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरासी के सफाई कर्मी श्री विहारी प्रजापती, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माडीसरई के सफाईकर्मी श्रीमती रीना, उप स्वास्थ्य केंद्र सेरी के एएनएम सरीता चेचाम, जिला चिकित्सालय के वार्ड ब्वाय श्री लाल राम बैगा, वाहन चालक श्री योगेश तिवारी, वार्ड ब्वाय श्री हरवंश एवं सीएमएचओ कार्यालय के भृत्य श्री हृदय पाल को उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद थे।