कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नोडल अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली
18 जनवरी से रायपुर नगर निगम के सभी जोनों में वैक्सीनेशन के लिए एक- एक एक्ट्रा टीम लगाई जाएगी
17 जनवरी 2022 / कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज शाम जिला नोडल अधिकारियों से कोरोना के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में वर्चुअल बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। बैठक में फ्रंटलाइन वर्कर्स को 9 महीने के बाद लगने वाले प्रिकाशन डोज को नियमित रूप से किए जाने के लिए विभागवार सूची बनाकर फॉलोअप करने पर जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि कल 18 जनवरी से रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों में वैक्सीनेशन के लिए एक- एक एक्ट्रा टीम लगाई जा रही है, जिसमें 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोर बच्चों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर को प्रिकॉशन डोज तथा सेकंड डोज के पात्र नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
कलेक्टर ने टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया तथा इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में और अधिक टेस्टिंग कराने को कहा।
बैठक में बताया गया कि जरूरत पड़ने पर मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है । होम आइसोलेशन के मरीजों को दवाइयां लगातार प्रदाय की जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों में घूमने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कल ऐसे नागरिक पर करीब 30 हजार रुपए की राशि का जुर्माना लगाया गया है।