गणतंत्र दिवस एवं भारत पर्व के पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न
शहडोल 17 जनवरी 2022- आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में 26 जनवरी 2022 गणतंत्र एवं भारत पर्व की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने जिले के समस्त नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जाए, मुख्य चौराहों में रोशनी की जाए, पानी के फब्बारे आदि सुचारू रूप से चले यह भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयांे मंे रोशनी आदि करने के निर्देश बैठक में दिए। आयोजित बैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांधी स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए साफ-सफाई एवं स्वच्छता सहित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम एवं परेड स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने निर्देश दिए कि कोरोना महामारी के संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए गणतंत्र दिवस, भारत पर्व, परेड आदि गरिमामय तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन के साथ किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने 24-25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पूर्व रिहर्सल आदि करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। बैठक मंे अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता एवं श्री सचिन धुर्वें, जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्हीडी पाठक, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री मनोज द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश मर्सकोले सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।