कार्पोरेशन के सभी सेक्शन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कीसमीक्षा से पहले विभागीय अधिकारियों ने वोरा को नववर्ष की बधाई दी वोरा ने
रायपुर,कार्पोरेशन के सभी सेक्शन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कीसमीक्षा से पहले विभागीय अधिकारियों ने वोरा को नववर्ष की बधाई दीवोरा ने स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कामकाज की समीक्षा कीस्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने आज कार्पोरेशन के सभी विभागीय प्रमुखों से जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कार्पोरेशन के 134 शाखाओं की भंडारण क्षमता के विस्तार के संबंध में वोरा ने जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 29 स्थानों पर 2 लाख 24 हजार मीट्रिक क्षमता के गोडाउन का निर्माण चल रहा है और 3 लाख 88 हजार 8 सौ मीट्रिक टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण भविष्य में किया जाएगा। वोरा ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में कार्पोरेशन की भंडारण क्षमता 24 लाख 86 हजार 228 टन हो जाएगी। वर्तमान में भंडारण की आवश्यकता के कारण 2 लाख 2 हजार 198 टन क्षमता के गोडाउन किराये पर लिये गए हैं। वोरा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूरे किये जाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उत्कृष्ट होना चाहिए।अधिकारियों ने बताया कि भंडारण कार्य के लिए 147 धर्मकांटों में से 39 धर्मकांटे 40 टन क्षमता के थे। उनकी तौल क्षमता बढ़ाकर 60 मीट्रिक टन की जा रही है। 9 स्थानों पर 80 मीट्रिक टन क्षमता के नए धर्मकांटे स्थापित किये जा रहे हैं। 19 स्थानों पर 80 मीट्रिक टन क्षमता के धर्मकांटे की स्थापना का कार्य स्वीकृत है। यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। वोरा ने सभी कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने कहा है।