खारून की आरती में शामिल हुई राज्यपाल- डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर
रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके खारून नदी की आरती में शामिल हुई उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण तीर्थ का उद्घाटन किया अध्यक्षता गोपाल व्यास, पवन साय, गणेश शंकर मिश्रा, सच्चिदानंद उपासने, शरद श्रीवास्तव, अमिताभ दुबे, डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर की गरिमामय उपस्थिति रही राज्यपाल ने कहा कि जो प्रकृति के साथ रहता है प्रकृति के अनुकूल रहता है और सकारात्मक रहता है वह हमेशा निरोगी व स्वस्थ रहता है नदियों का हमारी संस्कृति में बड़ा महत्व है हम नदियों को हमेशा माता कह कर पूजते आए हैं।
डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि मां खारून नदी जो हमारी जीवनदायिनी है हम स्वयं सेवी लगाता साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर खारून नदी के तट पर महादेव घाट पार्किंग स्थल में बरगद, पीपल, नीम, वृक्षारोपण किया गया, जल संरक्षित करने जल की महत्ता एवं पॉलीथिन से मुक्ति हेतु जन संकल्प राज्यपाल जी के द्वारा दिलाया गया तथा खारून नदी गंगा महाआरती कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, संतोष चंद्राकर सुरेश ठाकुर, विवेकानंद भारती, सुमित ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, पद्मिनी वर्मा, लता यादव, पुनीता चंद्रा, विमला अग्रवाल दुर्गा जैन के द्वारा भजन एवं खारून महत्व गीत प्रस्तुत किया गया।