मीना सिंह का सहयोग करने के लिए ठेकेदार एसूएशन ने की बैठक

0
IMG-20211214-WA0065

अनूपपुर चचाई जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए घनश्याम तंवर के आवाहन पर ठेकेदार एसूएशन ने चचाई स्थित हॉस्टल बिल्डिंग में मीटिंग की जिस पर सभी ठेकेदारों ने सहमति जताई और सुश्री मीना तंवर को सहयोग करने का संकल्प लिया एवं सहमति व्यक्त की जिस में प्रमुख रूप से बंटी जैन एमडी खान धीरेंद्र सिंह फैयाज खान अनवर खत्री जमील खान सलीम खान नरेंद्र जैन सुशील तिवारी अमर सिंह कुमार सिंह अर्जुन गुप्ता रविंद्र शुक्ला मनोज मिश्रा अजीत शर्मा श्रीनिवास मिश्रा सोनू राव शंकर राव तपस शुक्ला राजकमल गुप्ता राम जी सोनी विनोद पांडे एके चौबे अविनाश सिंह जीवन यादव दीनदयाल मिश्रा हरि साहू अनुराग पांडे इस बैठक में शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *