अधीक्षक को प्रभार दिलाने में मेरी कोई रूचि नहीं है वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन किया गया है।
शहडोल। जनजातीय बालक छात्रावास रसमोहनी में पदस्थ अधीक्षक श्याम सुन्दर पांव को अधीक्षक प्रभार से मुक्त कर विनोद कुमार बरगाही को प्रभार दिलाने का आदेश जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह के पत्र क्रमांक 512 दिनांक 11 नवंबर 2021 के एवं प्रभारी मंत्री के आदेश पत्र के तहत अतिरिक्त प्रभार दिलाने को आदेशित किया गया था लेकिन वर्तमान अधीक्षक विनोद कुमार बरगाही की पुर्व में छात्र वृत्ति भुगतान में अनियमितता बरतने की जांच लोकायुक्त में चल रही है इस बात की जानकारी विनोद सिंह बारगाही के द्वारा ना देते हुए पद का लाभ लिया। प्रभारी मंत्री एवं विधायक के पत्र के आदेश के तहत प्रभार कार्यालय जनजातीय विभाग में पदस्थ कौशल सिंह मरावी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर संबंधित विभाग के आदेश पर नियुक्त किया गया। लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि फिर उस दिन भर रहे से सांठगांठ कर उसे छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार दिल आया हूं इस संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि लगाए गए आरोप निराधार एवं मित्र हैं मैं तो वैसे भी विकलांग हूं वर्ष 2015 जुलाई ने में सड़क दुर्घटना से आहत हूं और मेरे दोनों पैर टूट चुके हैं विनोद सिंह बारगाही के प्रभार यह संबंधित किसी भी प्रकार कि मेरी रुचि नहीं है मैंने केवल प्रभारी मंत्री और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन किया है।