स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में छात्र छात्रांओ के साथ होटल ,वार्ड ,चिकित्सालय, सुलभ एवं सफाई मित्र हुए सम्मानित
गौरेलाः- सोहैल आलम ,नगर पंचायत गौरेला द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में मिन क्लीन सिटी अन्तर्गत लगातार बेहतर प्रयास किया जा रहा है । जिसमें विगत दिनों विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र छात्राओं को स्वच्छता विय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसमें शा .प्रा शाला गौरेला ,सेंट मेरी स्कूल ,आ.प.स्कूल शा .पू.मा शाला लोहराझोरकी ,मिश्री देवी क.उ.मा शाला ,के छात्र छात्रांए ामिल हुई । जिस पर नगर पंचायत द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर मूल्याकन समिति द्वारा बेहतर अंक प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एवं आर्ची अग्रवाल प्रथम स्थान में रहीं । सर्वेक्षण 2018 में ाहर में स्वच्छता को विा महत्व दे रहे व्यवसायों को भी शामिल किया गया । जिसमें स्वच्छ होटल के लिए स्टेन रोड स्थित कला निकेतन को प्रथम स्थान , स्वच्छतम चिकित्सालय के रूप में ओंकार ाभा मल्टीस्पेलिटि को प्रथम स्थान दिया गया । नगर पंचायत के 15 वार्डो में स्वच्छतम मोहल्ला का प्रथम पुरूकार वार्ड क्रमांक 3 को दिया गया । साथ ही शहर बाजार को प्रथम स्थान की श्रेणी में रखा गया। र्वा से बस स्टेंड एवं मंगली बाजार के गंदगी एवं बदबू से भरे सामुदायिक ाचालयों पर िकायतों को देखते हुए नगर पंचायत अधिकारी एवं सफाई मित्रों द्वारा विा ध्यान देकर स्वच्छ एवं उपयोग हेतु बनाया गया । और आज हुए इस कार्यक्रम में दोनों सौचालयों को प्रथम एवं द्वितिय स्थान में रखा गया । नगर को अपने श्रम एवं मेहनत से लगातार बेहतर बनाने के लिए सफाई मित्र आर.जानसन ,सुरे सुरकेले ,ओमप्रका,िवा सुरकेले,जी.जेम्स सहित वाहन चालक धरम सिंह राठौर ,जलेवर राठौर ,प्रहलाद राठौर ,इनायत ,एवं रिका चालक विक्टोरिया को इस स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में विा रूप से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संबोधित करते हुए मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मनोहर सिंह टेकाम ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वच्छता मिन का इति नहीं बल्कि ाभारंभ है । हमारे छात्र छात्रांओ की बेहतर सोच अब ाहर को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कराने में सहयोग करेगी । जिसमें सभी को एक जुट होकर इस मिन क्लीन सिटी को आगे बढाना है । कार्यक्रम में मु.नगर पं.अधिकारी मनोहर सिंह टेकाम ,उपाध्यक्ष निले साहू ,सहित एल्डर मेंन बालकृण अग्रवाल , पूर्व.अध्यक्ष जुबेर अहमद वार्डो के र्पाद ,सहित शालाओं के प्राचार्य एवं नगरवासी ामिल रहे ।