डीपी विप्र महाविद्यालय मे अभिनेता अखिलेश पांडे ने साहित्य कला एवं फिल्मों के विकास को लेकर प्राध्यापकों से चर्चा की
बिलासपुर,छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता श्री अखिलेश पांडेय जी आज हमारे डीपी विप्र महाविद्यालय में पधारे कला एवं संस्कृति पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही साथ महाविद्यालय में कलम साहित्य के विकास के लिए प्रेरणा देने हेतु तथा छत्तीसगढ़ी फिल्म साहित्य के लिए पटकथा लिखने हेतु छात्राओं को प्रशिक्षण देने की बात भी कही ज्ञात हो कि श्री अखिलेश पांडे छत्तीसगढ़ फिल्म के जाने माने अभिनेता और डीपी पर महाविद्यालय के एलुमनी भी हैं।श्री अखिलेश पांडे जी ने महाविद्यालय में 2022 में होने वाले नेक के ग्रेडनेशन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की बात कही और महाविद्यालय को एक नई ऊंचाइयों को ले जाने में भी सहयोग करने की बात कही। इस दौरान डाॅ एम एस तम्बोली,डाॅ मनीष तिवारी,डाॅ अजय यादव,डाॅ विवेक अम्बलकर,डाॅ आशीष शर्मा,प्रोफेसर निधिश चौबे ,शैलेन्द्र तिवारी प्रदीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे