36 घंटे व्रत रख कर उगते सूरज को अर्ध देने वाली माताओं से मिले विधायक देवेंद्र ने चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद
छठी मइया को प्रणाम कर विधायक देवेंद्र ने की सब के सुख शांति की प्रार्थना
सूर्योदय से पहले पहुंचे छठ तालाब,व्रत रखने वाली माताओं से भी लिए आशीर्वाद
भिलाई। छठ महापर्व के पावन अवसर पर आज सुबह शहर के विभिन्न तालाबों में माताओं ने उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव भी छठ महापर्व में शामिल हुए। सेक्टर 2 तालाब में छठ पर्व पर 36 घण्टे का निर्जला उपवास रखने वाली माताओं ने विधि विधान से सूर्य को अर्ध दिया और पूजा पाठ की। छठी मइया की पूजा में विधायक श्री यादव भी शामिल हुए और हाथ जोड़ कर सभी नागरिकों के सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की।
विधायक श्री यादव ने कहा कि छठी मइया सभी के कष्टों को दूर करे औऱ सभी की मनोकामना पूर्ण करे।
विधायक श्री यादव सबसे पहले खुर्सीपार सूर्य कुंड तालाब पहुंचे। जहां छठ पूजा में शामिल हुए। छठ पर्व का आयोजन करने वाले समिति के सदस्यों से भी मिले। इसके साथ ही विधायक श्री यादव बापूनगर, बालकनाथ मंदिर, वार्ड 38 आदि तालाब जहां छठ पूजा का आयोजन किया गया वहाँ पहुंचे। इसके बाद सेक्टर 2, सेक्टर 7 और हुडको आदि तालाब पहुंचे।
। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने सभी समिति के सदस्यों और आम जनों से
मिले। 36 घंटे उपवास रख कर छठी मईया की आराधना करने वाली माताओं से मिले और चरण स्पर्श कर सब को प्रणाम किया और सब से आशीर्वाद लिए।
पूर्व केबिनेट मंत्री से भी लिया आशीर्वाद
सेक्टर 2 तालाब में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे का पूरा परिवार छठ की पूजा करने आए थे। जब विधायक श्री यादव उन्हें देखे तो वे उनके पास गए और प्रेम प्रकाश पांडे को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया और उनके परिवार को छठ पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हुडको तालाब की बदलेगी तसवीर
छठ पर्व पर आज सुबह जब विधायक श्री यादव हुडको तालाब पहुंचे। जहां वे वृतियों से आशीर्वाद लिए और पूजा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी हुडको वासियों को छठ महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि तालाब पर पचरी बनाने की घोषणा की ।।