सिंगल विलेज स्कीम का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र
रायपुर, 31 अक्टूबर 2021/ राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसे देखने लगातार प्रतिदिन जनसमूह उमड़ रहा है। यहां जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रदर्शित सिंगल विलेज स्कीम का मॉडल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जहां यह अगुंतकों के लिए शेल्फ़ी जोन बन गया है वहीँ यहां प्रदर्शित मॉडल में ग्रामीण अंचलों में संचालित सिंगल विलेज स्कीम के तहत घरों में नल से जल प्रदाय योजना का प्रादर्श रखा गया है। साथ ही साथ स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और गौठान में रनिंग वाटर सप्लाई सिस्टम को दिखाया गया है। यहां पर घूमने आए डीडी नगर निवासी सुश्री नारायणी यादव, श्री विनय वर्मा और श्री करण वर्मा जो कि डी.एड. कॉलेज के विद्यार्थी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल प्रदाय की योजना से रूबरू हुए। ग्रामीण अंचल के लोगों को राज्य में सिंगल विलेज स्कीम योजना के माध्यम से किस प्रकार से जल प्रदाय किया जा रहा है। वह सराहनीय है महिलाओं की सुरक्षा, सबकी सेहत, सुविधा और परिवार की खुशहाली का मिशन है।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के तहत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में राज्य के ग्रामीण अंचलों में वर्ष 2023 तक 39 लाख ग्रामीण परिवारों के घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जानी है। जिसके लिए वर्ष 2021-22 के बजट में जल जीवन मिशन योजना के लिए 850 करोड रुपए का प्रावधान है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं का शिलान्यास किया है।