आदिवासी समाज ने किया देश के सैनिक का सम्मान
अर्जुनी – आदिवासी समाज के द्वारा सम्मान समारोह में पहुंचे समस्त अतिथियों व देश सैनिक का गाँव में आतिशबाजी के साथ धूमधाम से स्वागत करते हुए गली में भ्रमण कराया गया ।तथा सर्वप्रथम बड़ा देव का पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक व देश के सैनिकों का भी सम्मान किया गया।सेवानिवृत्त सैनिक मनोज नेताम ने अपना 15साल का अनुभव समाज से साझा किया तथा शेष समय को अपने समाज देने की बात कहीं गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर के कुंजाम जी द्वारा समाज के रीति रिवाज व रहन -सहन पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष दौलत कुंजाम के द्वारा समाज के शिक्षा व रूढ़ीवादी परंपरा पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी।विशिष्ट अतिथि अमर मंडावी ने एकता में ही शक्ति है पर प्रकाश डाला । उक्त कार्यक्रम में पीला राम सेन के द्वारा समाज के रहन सहन व खानपान पर अपनी बात रखी गई, भूपेन्द्र कुमार सेन ने आदिवासी समाज के साहित्य पर उद्बोधन दिया गया।आशा राम ध्रुव के द्वारा समाज में व्यप्त सोशल मीडिया के अवगुण से दूर रहने की बात कहीं गई। रामप्रसाद ध्रुव के द्वारा कहानी के माध्यम से कुरीतियों के जन्म पर प्रकाश डाला गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अमर सिंह ठाकुर, नारायण नेताम,रामकिशुन, धर्मेंद्र कटारे, लोकेश,दौलत,राजू,गजेन्द्र सिंह ,रामायण, सीता राम ,जनक,हीरा लाल, धनी राम ,जयदेव,नितेन,भोजू,बैसाखू,आन्तु राम,देवेन्द्र, त्रिभुवन,डोमेश,किशन,अमन,दुर्गेश, आदि का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में जय बुढ़ी माई सुआ करमा दल मुरकुटा व खैरवारी के सुआ दल की प्रस्तुति दर्शनीय एवं मंत्र मुग्ध करने योग्य था मंच संचालक श्री उदय नेताम जी के द्वारा किया गया।