November 23, 2024

राईस मिलरों को मंत्री अकबर ने समस्याएं सुलझाने का दिया आश्वासन

0


कबीरधाम जिले के राईस मिलरों का प्रतिनिधिमण्डल मिला मंत्री से

रायपुर/कवर्धा। जिला कबीरधाम के जिला राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के द्वारा आज 21 अक्टूबर को माननीय श्री मोहम्मद अकबर मंत्री, छ.ग. शासन से भेंट करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। राईस मिलर्स की प्रमुख समस्याएं हैं – समर्थन मूल्य के धान से निर्मित चावल एफ.सी.आई. के द्वारा बार-बार रिजेक्ट करना और कवर्धा से दूर-दूर के गोदामों में चावल जमा करने के लिये बाध्य करना नई नीति के अनुसार चावल का केमिकल टेस्ट कराया जाना, विपणन संघ से मिलिंग की राशि का लम्बी अवधि से भुगतान नहीं होना, कलेक्टर द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहना आदि।
राईस मिलर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिये माननीय मोहम्मद अकबर मंत्री जी के द्वारा विशेष सचिव, खाद्य तथा प्रबंध संचालक मार्कफेड से दूरभाष पर चर्चा की गई। मिलिंग की राशि का शीघ्र भुगतान करने की सहमति दी गई तथा एफ.सी.आई. के बजाए नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा कराने के लिये अनुमति हेतु मुख्यमंत्री जी से बात करने हेतु आश्वस्त किया गया। मंत्री जी के द्वारा राईस मिलर्स को आश्वस्त किया गया उनके विरूद्ध कोई वैधानिक कार्यवाही करने की स्थिति नहीं आने दी जाएगी।
जिला राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी चर्चा एवं आश्वासन से पूरी तरह से संतुष्ट हुए और मंत्री जी का धन्यवाद किये। मंत्री जी से चर्चा में भाग लेने वाले राईस मिलर्स इस प्रकार हैं:-
1. गांधी राईस मिल – प्रो. मो. आरील गांधी – अध्यक्ष
2. हितांशु राईस मिल – मुन्ना लाल अग्रवाल
3. श्री गणेश राईस मिल – अनिल कुमार अग्रवाल
4. माहेश्वरी राईस मिल – रेखराज मुंदडा
5. मां गौरी राईस मिल – सत्येंद्र चंद्रवंशी (इंदौरी)
6. जयश्री राईस मिल – अनिल चंद्रवंशी
7. वर्धमान राईस इंडस्ट्रीज – प्रशांत जैन
8. भावना प्रोडक्ट – अशोक अग्रवाल
9. सिद्धार्थ राईस मिल – सिद्धार्थ जैन
10. श्री गणेश राईस इंडस्ट्रीज – अनिल अग्रवाल
11. हर्ष राईस मिल – लवलेश
12. सुरज राईस मिल – राजेश केसरवानी
13. जयसवाल राईस मिल – नितीन जायसवाल
14. दीक्षा राईस मिल – अनिल चंद्रवंशी
15. विजय लक्ष्मी राईस मिल – धुन्ना चंद्रवंशी
16. चंद्रवंशी राईस मिल – प्रदीप चंद्रवंशी
17. चंद्रवंशी राईस प्रोडक्टर – मिलन चंद्रवंशी
18. विजय लक्ष्मी राईस प्रोडक्टर – संजू चंद्रवंशी
19. महालक्ष्मी राईस मिल – संतोष चंद्रवंशी
20. गुरूदेव राईस मिल – मनीष कानुनगा
21. योगेश ट्रेडिंग कं. – योगेश जैन
22. आर. के. राईस मिल – राकेश जैन
23. आर. के. राईस इंडस्ट्रीज – नवीन जैन
24. अरिहंत राईस मिल – सन्नी जैन
25. प्रभु जी राईस मिल – धरम साहू
26. कान्हा राईस मिल – वीरेन्द्र चंद्रवंशी
27. ए.के. राईस मिल – आनंद चंद्रवंशी
28. जायसवाल एग्रो एक्सपेटिर – दौलत जायसवाल
29. सीता राईस मिल – मोहन देवांगन
30. दीपिका राईस मिल – राजू चंद्रवंशी
31. प्रियंका राईस मिल – नारायण चंद्रवंशी
32. जैन राईस मिल – हरीश जैन
33. विजय अन्न भंडार – विजय जैन
34. रायल फुड्स – पंकज अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *