November 25, 2024

प्रदेश के सूखा पीड़ित किसानों की मदद के लिए 650 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान:मुख्यमंत्री

0

रायपुर :  डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री शामिल हुए पंथी नृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह में

सौभाग्य योजना में लगभग 18 हजार घरों को बिजली का कनेक्शन देने की घोषणा

प्रदेश के सूखा पीड़ित किसानों की मदद के लिए 650 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा कि आज की दुनिया में मानव समाज के बीच एकता की बहुत जरूरत है। छत्तीसगढ़ के महान संत और समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास जी बहुत पहले ही दुनिया को यह संदेश दे चुके हैं। बाबा ने सम्पूर्ण मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक प्रयास किया।
डॉ. सिंह आज दोपहर बेमेतरा जिले के नवागढ़ में राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन गुरू घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। डॉ. सिंह ने समारोह में गुरू बाबा घासीदास की पूजा-अर्चना की और जैतखाम पर श्वेत ध्वज भी चढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कई महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री आदि का भी वितरण किया।    मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ. रमन सिंह ने समारोह में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा – गुरू बाबा घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार अंतिम पंक्ति के लोगों और अंतिम पंक्ति के गांवों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने समारोह में प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना (सौभाग्य योजना) के तहत नवागढ़ क्षेत्र के लगभग 18 हजार घरों को बहुत जल्द बिजली का कनेक्शन देने की घोषणा की।
डॉ. रमन सिंह ने जनता को बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सूखा प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 650 करोड़ रूपए  से ज्यादा का प्रावधान किया है। नवागढ़ क्षेत्र के प्रभावित किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्हें फसल क्षति का मुआवजा जल्द मिले इसके लिए बेमेतरा जिला प्रशासन को सर्वेक्षण कार्य तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। किसानांे को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी फायदा मिलेगा। नवागढ़ क्षेत्र में खारे पानी  की  समस्या को हल करने के लिए समूह नल-जल योजना बहुत जल्द शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा – गुरू बाबा घासीदास ने जहां देश और दुनिया को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी, वहीं उन्होंने अपने समय के मानव समाज को क्रोध, मोह और लालच जैसे दुर्गुणों से दूर रहने की भी प्रेरणा दी थी। बाबा ने स्त्री-पुरूष समानता और समाज में शिक्षा के प्रसार पर भी जोर दिया था। आज देश और राज्य की तरक्की और खुशहाली के लिए हम सबकों उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उनके उपदेश सर्वसमाज के लिए है। बाबा के उपदेशों पर आधारित पंथी गीतों और पंथी नृत्यों में गजब का सम्मोहन है। मुख्यमंत्री ने कहा – नई दिल्ली में श्रीश्री रविशंकर जी द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के विशाल मंच पर छत्तीसगढ़ के पंथी नर्तकों के नृत्य प्रदर्शन को वहां मौजूद लाखों लोगों ने सम्मोहित होकर देखा। डॉ. रमन सिंह ने कहा – छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरू बाबा घासीदास की जन्म स्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम को उनकी सम्पूर्ण गरिमा के अनुरूप विकसित किया है। डॉ. सिंह ने कहा – गुरू बाबा घासीदास के आदर्शाें और उपदेशों पर चलकर सतनामी समाज शिक्षा सहित हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। राज्य के विकास में सतनामी समाज की भागीदारी भी बहुत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने लोगों को राज्य शासन द्वारा गठित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि नवागढ़ क्षेत्र में गांवांे के विकास के लिए हर प्रकार के कार्य लिए गए हैं। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि सिंचाई योजना सहित कई योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा- नवागढ़ क्षेत्र में लगभग 18 हजार घरों को प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना (सौभाग्य योजना) के तहत बिजली दी जाएगी। इनमें से गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों को बिजली का कनेक्शन निःशुल्क मिलेगा, जबकि गरीबी रेखा से ऊपर अर्थात् ए.पी.एल. श्रेणी के परिवारों से सिर्फ 500 रूपए का शुल्क लिया जाएगा और यह राशि भी उन्हें सिर्फ 50 रूपए की मासिक किश्त में जमा करने की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने पंथी नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, खाद्य और नागरिक आपूर्ति एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed