November 23, 2024

बालिका दिवस पर लगी किशोरियों की कक्षा सीएमएचओ ने पढ़ाया स्वास्थ्य का पाठ

0

रायपुर 12 अक्टूबर 2021। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों के लिए भाषण, पेंटिंग, पोस्टर, वाद-विवाद, निबंध जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सजगता का पाठ भी पढ़ाया गया ।“
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल ने कहा, “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास रहता है इसलिए स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है साथ ही उन्होंने किशोरियों को माहवारी के दिनों में स्वच्छता रखने के उपाय भी बताये।उन्होंने कहा, 11 से 19 वर्ष की किशोरियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट और उनका वजन लेकर बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) निकालना चाहिए ताकि उनके स्वास्थ्य स्तर की नियमित जांच हो सके साथ ही पोषण आहार के माध्यम से किशोरियों के एनीमिया (खून की कमी) के स्तर में सुधार भी लाया जाए। इसके अतिरिक्त किशोरियों को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट, हीमोग्लोबिन की जानकारी और संतुलित भोजन के बारे में विस्तार से बताया गया। ‘’
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार ने गेम्स खिलवाए एवं स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी करवाया।
पीसीपीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार डॉ.प्रगति जायसवाल ने बताया, “गर्भधारण पूर्व लिंग चयन एवं प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण एक दंडनीय अपराध है । ऐसा प्रमाणित होने पर 5 वर्ष की कैद और एक लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। डॉ.जायसवाल के कहा, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर वर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियां और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।“

कार्यक्रम में जेआर दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कालीबाड़ी, नवीन सरस्वती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पुरानी बस्ती, , शासकीय उच्चतर विद्यालय सिलतारा धरसीवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी, अभनपुर, , सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरफौद आरंगा एवं प्रदर्शनी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिल्दा-नवेरा की छात्राओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *