November 23, 2024

डाल्फिन बाबरा के चालक ने 25 हजार नकद का कोरियर किया पार

0

जोगी एक्सप्रेस 

पटना-डाल्फिन बाबरा के चालक ने 25 हजार नकद का कोरियर किया पार। – कोरियर लेकर  चालक फरार। –

पटना पीड़ित ने की पटना थाने मे शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की  । गत 22 फरवरी को सायंकाल 3 बजे पटना पहुॅची डॉल्फिन बस चालक को बतौर कोरियर मे 25 हजार नकद का पैकेट मनेन्द्रगढ़ के लिए दिया जो मनेन्द्रगढ़ मे चालक के द्वारा नही दिया गया साथ ही गत तीन दिवस तक चालक का पता नही चलने पर पीड़ित ने पटना थाने मे लिखित षिकायत कर जॉच कराने की मॉग की। वही डॉल्फिन बाबरा के मैनेेजर ने अपना पल्ला झांड़कर फरार चालक का पता लगवाने की बात कही। विदित हो कि अम्बिकापुर से पटना होते हुए अपने गन्तव्य को जाने वाली बस क्रमाक…सी.जी.16 7436 को सायंकाल 3 बजे पटना के मयंक इलेक्ट्रानिक्ष के संचालक मयंक साहू के द्वारा 25 हजार नगद राषि का पैकेट बना कर डॉल्फिन बाबरा के चालक प्रभु नारायण राजवाड़े करजी निवासी 22 फरवरी को दिया गया जो लाईफ मोबाईल के डिस्टीबूटर मनेन्द्रगढ़ को जाना था जिसकी विडियो फुटेज भी संचालक के दुकान के सी.सी.टी. कैमरे मे कैद है लेकिन पैकेज न पहुॅचने पर जब चालक का पत्ता साजी की गयी तो चालक 26 फरवरी तक नही आया। षंकाद्यीन हो दुकान के संचालक ने 27 फरवरी 2017 को पटना थाने मे षिकायत कर जॉच की मॉग की। वही विवेंचना मे गयी पटना पुलिस को करजी ग्राम मे दबिष देने पर पता चला कि फरार चालक अपने परिवार सहित उमेंषपुर सुरजपुर अपनेे ससुराल मे रहता है ससुराल दबिष देने पर ससुराल वालो ने बताया कि फरार चालक प्रभु नारायण आदतन बदमाष है जो विगत कई दिनो से फरार वारंटी है और इसी प्रक्रिया मे आरोपी डॉल्फिन बाबरा बस का चालक रहा है जो कि एक गंभीर मामला है वही फरार चालक आदतन नषाखोर है डॉल्फिन बस के मैनैजर व मालिक ने बताया कि वह चालक घटना दिवस से फरार है पत्तसाजी करने की बात कही। वर्तमान तक चालक फरार है पटना पुलिस वर्तमान भी आरोपी चालक का पत्ता साजी कर रही है वही पीड़ित का कहना है कि बस मालिक ऐसे चालको को प्राथमिकता देती है जो पूर्व वारंटी सहित नषाखोर है जॉच का विषय है। विवेचक षषि भूषण ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर चालक को ढूढ रही है वही ससुराल पक्ष पर भी आरोपी को पकड़वाने दबिष दी जा रही है। पटना-ईट भट्टे से लगभग 10 टन कोयला पकड़ लायी पटना पुलिस। -लगभग 10 टन भट्टे मे रखा होने पर बन रही संषय की स्थिति। गत 4 मार्च को पटना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर खांडा स्थित ईट भट्टे पर कोयला उतारते ट्रक को द्यर दबोचा। वही ट्रक चालक को पकड़ कर पटना पुलिस 10 टन अवैद्य कोयला जप्ती का मामला दर्षा रही है इसके विपरित ईट भ्ट्टा संचालक ने बताया की पटना पुलिस मौके पर पहुॅच 10 टन कोयला उठा ले गयी है साथ ही दस्तावेजी कोयला 20 टन 2 क्विटल होने से अवगत कराया गया। बकाया कोयला ईट भट्टे मे ही होने की बात कही। वही पूर्ण दस्तावेंज के आद्यार पर कोयला सूरजपुर के व्यापारी से क्रय करने की बात कही। थानान्गर्त प्राप्त जानकारी मे ट्रक को मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी चालक जयसिह पिता राजनारायण सिह उम्र 45 वर्ष ग्राम पोड़ी थाना पोड़ी का है जो 4 मार्च 2017 को चिरमिरी से अपने ट्रक क्रमाक क्रमाक सी.जी. 16 ए-1659 से लगभग 10 टन कोयला कीमत 60 हजार को मनमोहन साहू के ईट भट्टे के समीप खेत मे उतार रहा था सूचना पर पटना थाना प्रभारी दलबल सहित स्थल मे पहुॅच वाहन को लेकर भाग रहे आरोपी चालक को पकड़ा जिसमे पूछताछ मे चालक ने टालमटोल कर पुलिस को गुमराह करने कीकोशिश  की लेकिन प्रभाव मे जल्द ही आरोपी चालक ने कहा कि चिरमिरी से लाया था दस्तावेज भी नही होना बताया। कोयला चोरी का होने के संदेह पर पुलिस ने द्यारा 41;1.4द्ध जा.फौ.एवं द्यारा 379 के तहत् आरोपी की गिरफतारी कर न्यायालय मे पेश  किया गया। वही वर्तमान तक कोयला मालिक का पता नही चला है।

इनका कहना है ……..

लेकिन इसके विपरित कोयले की जप्ती और कोयला मालिक को लेकर ईट भट्टे के संचालक से बात करने पर लगभग 20 टन कोयले की बात करना जिसमे से आद्या कोयला उठने सहित कोयला मालिक का नाम संदीप अग्रवाल सुरजपुर निवासी स्पष्ट शब्दों  मे बताना संषय की स्थिति उत्पन्न करता है -इस संबंद्य मे कोयला मालिक ने बताया कि केायला मेरे द्वारा विक्रय किया गया था जो कि पटना के समीप खांडा मे उतरना था पुलिस ने मौके पर पहुॅच केायला चोरी का होने की  शंका  मे जप्ती बनाया है जिस पर केायला वैद्य होना बताया दस्तावेज जॉच कराने पर स्थिति स्पष्ट हो जायेगा।

संदीप अग्रवाल कोयला विक्रेता सुरजपुर

राकेश खत्री जोगी एक्सप्रेस पटना छत्तीसगढ़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *